क्राॅस कंट्री रेस के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उन्मूलन को लेकर किया गया जागरूक

UTTARAKHAND NEWS

जनपद टिहरी गढ़वाल में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित करने को लेकर चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत आज जनपद मुख्यालय नई टिहरी में प्रातः 08ः00 बजे डाईजर से नगरपालिका परिषद् बौराड़ी तक क्राॅस कंट्री रेस का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में जिला युवा कल्याण विभाग एवं नगरपालिका परिषद् टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्राॅस कंट्री रेस का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। क्राॅस कंट्री रेस शुरू करने से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के का उपयोग न करने का संकल्प/शपथ दिलाई गई।

जनपद में 13 सितम्बर 2022 से सभी विभागों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उत्पादन एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने हेतु 15 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.