मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

UTTARAKHAND NEWS

मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर में मूसलाधार वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक प्रशासन को सचेत और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। राजधानी देहरादून में कल रात से आज दोपहर तक हुई मूसलाधार वर्षा से नदियां उफान पर हैं। वहीं जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा प्रभावित क्षेत्र मालदेवता का निरीक्षण किया। प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पालतू गाय फंसे होने पर, जिलाधिकारी ने पशुओं को जल भराव स्थल से संभावित खतरे के दृष्टिगत रखते हुए तत्काल एसडीआरएफ के माध्यम से पशुओ का रेस्क्यु करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी के साथ सौड़ा सरोली पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुल की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे और जरुरी दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.