कैबिनेट मंत्री और टिहरी के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने टिहरी जिले के ग्राम पंचायत कुमाल्डा और सीतापुर में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पीड़ित परिवारों से वार्ता कर उनकी समस्या जानी। इस दौरान उन्होंने मौके पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान से नुकसान की स्थिति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत कुमाल्डा में महिला मिलन केंद्र सहित गांव का खेल मैदान, यूनियन बैंक की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ग्राम पंचायत सीतापुर में तोक मोनाखाला में बही सड़क का जायजा भी लिया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि क्षतिग्रस्त मकान आदि में मुआवजा राशि 1 लाख है। इसमें अन्य मुआवजा देने पर भी विचार किया जा रहा है।
