बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली केदार धाम पहुंच चुकी है। कल प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे बाबा केदार के कपाट। सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज केदारनाथ धाम में हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है और भोले के जयकारे से माहौल पूरा भक्तिमय है।
केदारनाथ धाम के कपाट कल यानि 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। इस बीच केदारनाथ धाम में तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं केदारनाथ की उत्सव डोली गौरीकुंड से चलकर आज शाम तक केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी। इसके बाद कल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर धाम के कपाट खोल दिये जाएंगे। हालांकि केदारनाथ में हल्की बर्फबारी जारी है।