केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने 33वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर महिला और पुरुष चैम्पियनशिप- 2022 का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। गदरपुर के गुलरभोज के बौर जलाशय में आयोजित इस प्रतियोगिता में अजय भट्ट ने देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग करने पहुंचे प्रतिभागियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर श्री भट्ट ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में जो जीत नहीं पाएंगे, वह कतई निराश न हों, बल्कि अपनी कमियों को चिन्हित करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को और अधिक जज्बे और जुनून के साथ तैयार करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और हार शब्द का प्रयोग न करें। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री भट्ट ने बताया कि राज्य में बौर जलाशय- नानकमत्ता जलाशय और संजय वन को जोड़ते हुए सर्किट बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश वन विभाग और जिला प्रशासन को दिए गए हैं।
