मुख्यमंत्री धामी ने रुड़की स्थित गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री का शुभारम्भ किया।

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुड़की स्थित गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देशभर में से उत्तराखण्ड, उद्योगों के लिये सबसे अनुकूल वातावरण वाला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा अगर उद्योग बढ़ेंगे तो GDP बढ़ेगी, बजट बढ़ेगा तथा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उद्योगों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में सभी को अपना पूर्ण सहयोग देना है। उन्होनें कहा की सभी को कर्मयोगी की तरह काम करना होगा। यह दशक उत्तराखण्ड का दशक है, राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड को देश के श्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित करेंगे।हम सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और सन्तुष्टि के मूल मंत्र पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबके प्रयास से उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में समृद्ध, शक्तिशाली एवं दिशा देने वाला भारत बन गया है।
इस अवसर पर रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार , पूर्व विधायक श्री कुंवर प्रणव चैम्पियन, श्री संजय गुप्ता, स्वामी यतीश्वरानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.