आज दिनांकः29.05.2023 को समय 14.09 बजे पर फायर स्टेशन गोपेश्वर पर सूचना प्राप्त हुई कि सुभाषनगर गोपेश्वर पर पेड़ गिरने के कारण यातायात बाधित हो गया है उक्त सूचना के आधार पर तुरन्त घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। मौके पर जाकर देखा कि सुभाष नगर रोड गोपेश्वर पर पेड़ टूट कर रोड पर खड़ी 2 गाड़ियों के ऊपर गिरा है दोनों गाड़ियां पर गिरे हुए पेड़ के अंदर फंसे हैं जिस कारण पूर्ण रूप से यातायात बाधित हो गया था फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम फायर सर्विस चालक नरेश सिंह, फायरमैन योगेन्द्र ड़ोभाल, फायरमैन राजेंद्र सिंह, फायरमैन प्रवीण उनियाल फायरमैन उमेश चौधरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वुड़न कटर उपकरणों की सहायता से सर्वप्रथम वृक्षों की टहनियों काट कर गाड़ी को सुरक्षित निकाला गया तत्पश्चात संपूर्ण वृक्ष को भी वुडन कटर की सहायता से काटना प्रारम्भ किया, फायर सर्विस यूनिट द्वारा कडी़ मेहनत व सूझबूझ से वृक्ष को काटकर रोड़ से अलग किया गया तथा यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया, फायर सर्विस यूनिट के इस साहसिक कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना व भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
