केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। कुल 14 लाख 35 हजार 366 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 92 दशमलव सात एक रहा है। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91 दशमलव दो पांच और छात्राओं का 94 दशमलव पांच चार प्रतिशत रहा। 33 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और एक लाख 34 हजार विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। इसमें 94 दशमलव चार प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। लडकियों का पास प्रतिशत 95 दशमलव दो-एक प्रतिशत जबकि लडकों का 93 दशमलव आठ प्रतिशत रहा।