भारतीय सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर गृह मंत्रलाय ने अहम घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में भी तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है और अग्निवीरों के पहले बैच के लिए यह छूट 5 साल की होगी ।
केंद्र सरकार पहले भी कह चुकी है कि अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित नहीं है 4 साल बाद 25% अग्निवीरों को सेना में बरकरार रखा जाएगा बाकियों को अन्य भर्तियों में प्राथमिकता मिलेगी। असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित कई बीजेपी शासित राज्यों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे अपनी राज्य पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे।
इसके अलावा उद्यमी बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए वित्तीय पैकेज और बैंक ऋण योजना का लाभ मिलेगा एवं आगे की पढ़ाई के इच्छुक युवाओं को 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट और ब्रिजिंग कोर्स दिया जाएगा। इस तरह स्पष्ट है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस अनूठी स्कीम से देश के लाखों युवाओं को सेना में सेवा देने का सुनहरा मौका मिलेगा। साथ ही वे अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
