आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व है। मान्यता के अनुसार, आज ही के दिन मोक्षदायिनी मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। आज के दिन गंगा स्नान का भी बड़ा महत्व है। हरिद्वार, ऋषिकेश सहित गंगा के विभिन्न स्थलों में आज स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हरकीपैड़ी पर सुबह से ही गंगा स्नान कर रहे है। श्रद्धालुओं का कल रात से ही हरिद्वार में आना शुरु हो गया था। गंगा स्नान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है। श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विभिन्न मार्गों में यातायात व्यवस्था भी बदली गई है। हरिद्वार के पंडित मनोज त्रिपाठी बताते है कि गंगा दशहरा में स्नान और पुण्य का विशेष महत्व है। इसके लिए देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते है।