चमोली / आज पुलिस मैदान गोपेश्वर में ज्यूडिशियल एकादश और प्रशासन एकादश के बीच मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ ज्यूडिशियल एकादश के कप्तान एवं मुख्य अतिथि जिला जज श्री धर्म सिंह महोदय द्धारा किया गया। ज्यूडिशियल एकादश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश की टीम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री दीपक सैनी (IAS) के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री आनन्द सिंह रावत के 26 रनों एवं निरीक्षक रेडियो श्री जितेन्द्र भण्डारी के 28 रनों की सहायता से निर्धारित 18 ओवर में 05 विकेट खोकर 157 रन बनाए। ज्यूडिशियल एकादश की टीम द्वारा प्रदीप के 54 रनों की सहायता से 18 ओवर में 07 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा कहा कि यह मैच मैत्रीपूर्ण सद्भावना मैच समाज के हर वर्ग में सद्भावना के उद्देश्य से जनजागरुकता के तौर पर आयोजित किया गया। महोदया द्वारा समाज में दिनोंदिन बढ़ रहे नशे के कुप्रचलन पर अपनी चिंता व्यक्त की गई, उनके द्वारा बताया गया कि नशे के सौदागरों पर हमारी पुलिस लगातार लगाम कस रही है, नशे के दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतु पुलिस के साथ-साथ समाज की भूमिका भी अहम होती है। सभी लोग नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें। जिला जज श्री धर्म सिंह महोदय द्वारा कहा गया कि युवा नशे से दूर रह कर शिक्षा व खेल की गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। खेल युवाओं को नशे से दूर रखता है तथा मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाएं रखता है। युवाओं को खेलों से जुड़े रहना चाहिए साथ ही खेलों से जुडऩे वाला युवा हर प्रकार के नशे से दूर रह सकता है। युवाओं को नशे की लत से दूर रहकर समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी चमोली श्री अभिनव शाह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सिमरनजीत कौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली श्रीमती पल्ल्वी गुप्ता, सिविल जज गोपेश्वर श्री लवल कुमार वर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।