छठे ऊर्जा कप का शानदार आगाज: सचिवालय की धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत

UTTARAKHAND NEWS


देहरादून, 8 फरवरी: छठे 20-20 क्रिकेट ऊर्जा कप का शुभारंभ बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ। उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ सचिव (आवास एवं ऊर्जा) मीनाक्षी सुंदरम ने टूर्नामेंट का उद्घाटन पारंपरिक तरीके से रिबन काटकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर उन्होंने क्रिकेट के कुछ शॉट भी खेले, जिससे खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ गया।
महिला क्रिकेट टीमों की भागीदारीइस साल की खास बात यह है कि उत्तराखंड के सरकारी विभागों की चार महिला क्रिकेट टीमें भी टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। इनके मुकाबले 10-10 ओवर के फॉर्मेट में सॉफ्ट बॉल से खेले जाएंगे। वहीं, पुरुष वर्ग में 20 सरकारी विभागों की टीमें हिस्सा ले रही हैं और उनके मैच 20-20 ओवर के होंगे।
मीनाक्षी सुंदरम का प्रेरणादायक संदेश उद्घाटन समारोह में मीनाक्षी सुंदरम ने खिलाड़ियों को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर कही गई बातों को दोहराते हुए कहा कि फिटनेस बेहद जरूरी है, क्योंकि देश में मोटापा और उससे जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने अपना घर बालिका एवं महिला उत्थान समिति की बेसहारा बच्चियों से भी मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।

पहला मुकाबला: सचिवालय बनाम इनकम टैक्स

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सचिवालय और इनकम टैक्स की टीमें आमने-सामने थीं। सचिवालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 224/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

शानदार प्रदर्शन:

शैलेंद्र रौथान काकू: 120 रन (61 गेंदों में, 10 चौके, 7 छक्के)
प्रमोद नेगी: 79 रन (38 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के)
विशाल शर्मा: 87 रन (47 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के)

इनकम टैक्स टीम 20 ओवर में 159/8 रन ही बना सकी, जिससे सचिवालय ने 65 रनों से जीत दर्ज की। सचिवालय के लिए रोहन (4-0-24-2) और मदन (3-0-28-2) ने शानदार गेंदबाजी की।

दूसरा मुकाबला: पोस्ट ऑफिस उत्तराखंड बनाम ग्रामीण विकास विभाग

दिन के दूसरे मुकाबले में पोस्ट ऑफिस उत्तराखंड और ग्रामीण विकास विभाग की टीमें आमने-सामने थीं। पोस्ट ऑफिस उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 14.1 ओवर में 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

प्रमुख बल्लेबाज:

नवीन रावत: 59 रन (45 गेंद)
ब्रह्म दत्त: 28 रन (14 गेंद)
सुमित: 19 रन (15 गेंद)
ग्रामीण विकास विभाग की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 106/9 रन ही बना सकी और 27 रन से हार गई।

घातक गेंदबाजी:

राजेश गौर: 3.1-0-22-4
मोहित तोमर: 3-0-23-4
मुकेश गौर: 3-0-19-3

ट्रॉफी का अनावरण और आगे की रोमांचक जंग

मीनाक्षी सुंदरम ने विजेता पुरुष और महिला टीमों के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया। टूर्नामेंट में आगे और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां विभिन्न सरकारी विभागों की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
छठे ऊर्जा कप की धमाकेदार शुरुआत के बाद आने वाले दिनों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच और जोश से भरपूर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *