स्वास्थ्य डॉ धन सिंह रावत ने पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया

UTTARAKHAND NEWS

स्वास्थ्य और शिक्षामंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये मेडिकल कॉलेज सीमावर्ती क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही डॉ रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में एम्बुलेंस सेवा में सुधार और सरलीकरण, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की नियुक्तियों, आयुष्मान कार्ड की अद्यतन स्थिति, राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन सहित अटल आयुष्मान योजना पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए। इस बीच डॉ रावत ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज के लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर एक अच्छे नर्स के रूप में देश सेवा करने को प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने जिले के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोष्टामानू का निरीक्षण किया और पठन पाठन व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विद्यार्थियों से भी बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *