उत्तराखंड समाचार: रात में भी आपके द्वार सरकार, चौपड़ियाल गांव में रात्रि चौपाल ।।web news।।

टिहरी गढ़वाल

चम्बा ब्लॉक के चौपड़ियाल गांव में चौपाल का आयोजन किया गया 

नई टिहरी।। मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामपंचायत चौपड़ियालगांव के राजकीय इंटर कालेज छापराधार में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्री की करीब 12 ग्रामसभाओं से आये लोगो की फरियादें सुनी। मौके पर कुल 30 शिकायते दर्ज की गई जिसमें से 19 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। शिकायतों में मुख्यतः चम्बा-मसूरी फलपट्टी में पट्टे की भूमि का स्वामित्व दिलाने, सिंचाई, पेयजल, उत्पाद के विपणन की समुचित व्यवस्था, कोल्ड स्टोरेज, जंगली जानवरों से उद्यानों एवं फसलों की सुरक्षा, आजीविका के तहत आगे समूहों को निरंतर सहायता सुचारू रखने व क्षेत्र में मोटर मार्गो के डामरीकरण से संबंधित थी।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मे विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर पर प्रत्येक काश्तकार तक पहुंचाए ताकि वे इसका लाभ ले सके। उन्होंने स्वैछिक चकबन्दी एवं समूहों के माध्यम से कार्य करने पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री में चम्बा-मसूरी फलपट्टी पर आजीविका समूहों के द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं फलौद्यान व सब्जी उत्पादन में किये जा रहे प्रयासों पर जिला प्रशासन, स्थानीय काश्तकारों एवं समूहों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक न्याय पंचायत में एक-एक एएनएम सेंटर खोले जाने हेतु सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही से भी क्षेत्रीय जनता को जानकारी दी।
चौपाल में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को खुशीराम डबराल, रमेश, कुसुम रमोला, राजेश्वरी डबराल, खुशपाल रमोला, शिवानी पुंडीर, डॉ देवेश्वरानंद, संगीता डबराल से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को वर्चुअल माध्यम से अपने बीच पाकर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की। चौपाल में संचार की तमाम व्यवस्था स्वान की टीम संजीव शर्मा, निरीह डोभाल, प्रवीण उनियाल आदि द्वारा की गई। 
इस अवसर पर में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला उद्यान आधिकारी डॉ डीके तिवारी, जिला पूर्ति आधिकारी मुकेश पाल, प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं फरियादी, काश्तकार ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *