मंगेश घिल्डियाल है कोरोना काल के सर्वश्रेष्ठ कोरोना वरियर्स
जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल आपनी अनूठी कार्यशैली के लिये जाने जाते है जिस भी जिले को अपनी सेवाएं देते है उस जिले के आम जनमानस में अपनी छाप छोड़ देते है , कुछ दिन पहले जिला रुद्रप्रयाग से टिहरी जिले के जिलाधिकारी बने मंगेश अपनी कार्य दक्षता से टिहरी जिले को 100% कोरोना मुक्त बनाने की ओर अग्रसर है ।
420 में से 415 कोरोना मरीज हुए ठीक
अभी तक टिहरी जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 420 में से 415 कोरोना नेगिटिव हो चुके है , यह आंकड़ा कोरोना से दृढ़ ईच्छा शक्ति के साथ साथ सटीक रणनीति को जाता है जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी मंगेश न किया ।
जिलाधिकारी मंगेश की कोरोना वरियर्स टीम
कोरोना से निपटने में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के साथ साथ डाॅक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन, आशा, आंगनबाडी, ग्राम प्रधान, स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों एवं आम जन मानस सहित सभी कोरोना वाॅरियर और कर्मियों की सामूहिक मेहनत धरातल पर दिख रही है ।
देश के हर जिले का मॉ0डल होना चाहिए ‘टिहरी मॉडल’
‘टिहरी मॉडल’ को ‘देश का मॉडल’ का सर्वश्रेष्ठ मॉडल बना जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ।
कोरोना से लड़ रहे देश के सभी जिल्लों में टिहरी जिले जैसी ठोस रणनीति बनानी चाहिए जिससे हमें कोरोना की जंग जीतने में सफलता मिलेगी ।