चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए 31 मई को होगा मतदान

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए 31 मई को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने ओडिसा, केरल और उत्तराखंड में विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उपचुनाव के कार्यक्रम के मद्देनजर ओडिसा में बजरंगनगर, केरल में त्रिक्काकारा सीट और उत्तराखंड में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए 31 मई को मतदान होगा। मतगणना तीन जून को होगी। चुनाव अधिसूचना कल यानि 4 मई को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र 11 मई तक भरे जा सकेंगे। 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। आपको बता दें कि राज्य के पांचवें विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए थे। ऐसे में भाजपा नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी पर विश्वास जताते हुए उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद श्री धामी को तय समय सीमा में प्रदेश की किसी भी सीट से उप चुनाव लड़ना आवश्यक था। वहीं चम्पावत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक चुने गए कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली करते हुए अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। चम्पावत सीट रिक्त घोषित होने के बाद अब भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *