खबर अभी अभी :बिना मास्क 500 का जुर्माना व शादियों में 100 लोगों की लिमिट , सरकार ने जारी किए नए निर्देश ।।web news।।

Covid-19 Update

मुख्यमंत्री ने बिना मास्क जुर्माने की राशि 500 रूपए तथा शादियों में लोगों की संख्या 100 करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज बीजापुर हाउस में कोविड की स्थितियों को लेकर शासन के उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्ती बरतने, बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 से बढ़ाकर 500 रूपए करने, रात्रि कर्फ्यू को भी सख्ती से लागू करने तथा शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 करने के भी निर्देश दिए।

कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर अधिकारी बराबर नजर रखने और टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को ही सर्वोच्च प्राथमिकता में रख कार्य करने के निर्देश दिए। कोविड की दवाओं की कालाबाजारी पर लाइसेंस निरस्त करने, टेस्टिंग बढ़ाने, फिलहाल चारधाम यात्रा और हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी करने के साथ ही कोविड के कारण प्रदेश की आर्थिकी को होने वाले नुकसान को किस प्रकार कम से कम किया जा सकता है इसकी कार्ययोजना भी तत्काल बनानेे के निर्देश दिए। जिन जिलों में ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां नोडल अधिकारी तैनात करने को कहा है। 

यह भी पढे
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *