कैबिनेट मंत्री बनने के बाद चंदन राम दास आज अपने गृह जनपद बागेश्वर पहुंचे। उन्होंने रोडवेज और समाज कल्याण विभाग का दायित्व मिलने पर कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सबसे पहले यात्रियों को अच्छी सुविधा देना और उसके बाद चालकों को नियमित वेतन देना है। जिससे चालकों का मनोबल बढ़े और रोडवेज की आय में भी इजाफा हो सके। वहीं, उन्होंने समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार रोकने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। इससे पहले परिवहन मंत्री का लोगों ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया। बागेश्वर पहुंचने पर उन्होंने बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि बाबा बागनाथ की नगरी को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का उनका जो सपना था वह पूरा करने का वह अब प्रयास करेंगे।