पीएम मोदी ने गुरुवार को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ की बधाई दी, पीएम मोदी ने किए सिलसिलेवार ट्वीट

National News

8 वर्षों में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से हुए परिवर्तन, कई नए मेडिकल कॉलेज खुले : PM मोदी

पीएम मोदी ने गुरुवार को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाई दी और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने पिछले आठ साल में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से हुए तमाम परिवर्तनों का जिक्र करते हुए सरकारी योजनाओं की सराहना की।

पीएम मोदी ने किए सिलसिलेवार ट्वीट

आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्॥

इस संबंध में पीएम मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ‘आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्॥ अर्थात निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं।’ उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई। सभी को अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण का आशीर्वाद मिले। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी आज का दिन है। यह उनकी कड़ी मेहनत है जिसने हमारे ग्रह को सुरक्षित रखा है।’

हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत का घर

देश में स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के बारे में उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार देश के स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। हमारे नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करता है कि हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत का घर है।’

समग्र स्वास्थ्य को और बढ़ावा देने के लिए आयुष नेटवर्क कर रहे मजबूत

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘जब मैं प्रधानमंत्री जन औषधि जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। सस्ती स्वास्थ्य सेवा पर हमारे ध्यान ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण बचत सुनिश्चित की है। साथ ही हम समग्र स्वास्थ्य को और बढ़ावा देने के लिए अपने आयुष नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं।’

‘8 वर्षों में, चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से हुए परिवर्तन’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘पिछले 8 वर्षों में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन हुए हैं। कई नए मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं। स्थानीय भाषाओं में चिकित्सा के अध्ययन को सक्षम बनाने के हमारी सरकार के प्रयास अनगिनत युवाओं की आकांक्षाओं को पंख देंगे।’

ज्ञात हो, देश में हेल्थ इंफ्रा के विकास और बेहतर इलाज की सुविधाएं, देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए, नई स्वास्थ्य नीति बनाई गई। आज देश में एम्स जैसे बहुत बड़े और आधुनिक स्वास्थ्य संस्थानों का नेटवर्क भी तैयार किया जा रहा है। हर 3 लोकसभा क्षेत्र के बीच एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी प्रगति पर है।

7 अप्रैल को मनाया जाता है दुनियाभर में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’

दुनियाभर में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की स्थापना की। डब्लूएचओ की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को इस सिद्धांत के साथ हुई थी, कि सब लोग स्वास्थ्य के उच्‍च संभाव्य स्‍तर के अधिकार को महसूस करने में सक्षम होने चाहिए। वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष अलग-अलग विषय का चयन किया जाता है। इस बार ”विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022” की थीम ‘Our Planet, Our Health’ रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.