चर्चा में है : बीजेपी की 3 बकरी वाली पश्चिम बंगाल की नवनिर्वाचित विधायक, जाने खबर ।।web news।।

National News

चंदना बाउरी की कुल सम्पत्ति 31985 रुपये है।

बीजेपी नेता सुनील देवधर ने ट्वीट किआ कि चंदना बाउरी बनी विधायक जिसकी की उम्र भर की जमा पूंजी केवल 31985 रुपये हैं । जो झोपड़ी में रहती हैं। एक गरीब मजदूर की पत्नी हैं, चंदना  अनुसूचित जाति से आती हैं, उनके पास 3 बकरियां व 3 गाय हैं ।

#चंदना_बाउरी बनी @BJP4Bengal की विधायिका👌

👉 जिसकी उम्र भर की जमा पूँजी केवल
₹31985/- है।

👉 जो झोपड़ी में रहती है।

👉 जो एक गरीब मज़दूर की पत्नी है।

👉 जो अनुसूचित जाति से आती है।

👉 3 बकरियाँ व 3 गौएं उसकी सम्पत्ति है।#chandanabauri का सभी हार्दिक अभिनंदन करें। pic.twitter.com/BmxLJ6TSos

— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) May 2, 2021

पश्चिम बंगाल में बीजेपी लड़ते लड़ते हार गयी मुख्यमंत्री ममता अपनी सीट नही बचा पाई लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चाबीजेपी की एक महिला उम्मीदवार की जीत की हो रही है । बीजेपी के टिकट पर सालतोरा सीट से चुनाव लड़ने वाली चंदना बाउरी की जिसने टीएमसी उम्मीदवार संतोष मंडल को हरा दिया है ।उनकी जीत से ज्यादा चर्चा उनकी सादगी और आर्थिक स्थिति की है।

चंदना बाउरी ने अपना नामांकन भरते समय चुनाव आयोग को जो शपथपत्र दिया था उसमें उन्होंने खुद के बैंक खाते में सिर्फ 6335 रुपये होने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके पति के खाते में महज 1561 रुपये जमा हैं ।शपथपत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी कुल अचल संपत्ति  31985 रुपये है जबकि उनके पति श्रवण की कुल अचल संपत्ति 30311 रुपये हैं।

नवनिर्वाचित विधायक चंदना ने 12वीं तक पढ़ाई की है जबकि उनके पति सिर्फ आठवीं पास हैं। चंदना के पति के पास किसी तरह की कृषि भूमि नहीं है।वह दिहाड़ी मजदूर हैं और मजदूरी से ही अपना घर चलाते हैं। चंदना मजूदरी के दौरान अपने पति का भी हाथ बंटाती हैं। पति पत्नी दोनों का मनरेगा कार्ड भी है. पिछले साल उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60 हजार की पहली किश्त भी मिली थी । जिससे उन्होंने अपना घर पक्का किया थ। 
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *