पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए चमोली पुलिस ने शुरू किया गया निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण

UTTARAKHAND NEWS

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे की मुहिम “हर हाल में लक्ष्य है पाना” के तहत जोशीमठ क्षेत्र के युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्धारा उत्तराखंड पुलिस विभाग के अन्तर्गत उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी संवर्ग के जनपदीय पुलिस, पीएसी/आरबी तथा फायरमैन के पुरुष/महिला की भर्ती में सफलता पाने हेतु पुलिस लाइन गोपेश्वर की तरह नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। जिसके तहत पुलिस विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी/कर्मचारियों द्धारा शारीरिक परीक्षा में ध्यान देने वाली सभी महत्वपूर्ण बातों को बताते हुए युवतियों को बॉल थ्रो, लंबी कूद, रस्सी कूद, दौड़, और अन्य सभी जानकारी दी गयी जा रही है वहीं युवको को सम्बन्धित शरीरिक प्रशिक्षण की लम्बी कूद, बाल थ्रो, डिप्स, दंड बैठक, चिनिंग-अप, दौड़ आदि के बारे में बारीकी से बताकर मार्गदर्शन किया जा रहा है। मार्च  माह से पुलिस लाइन गोपेश्वर में शुरू किये गये निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर के पश्चात लगातार पुलिस अधीक्षक महोदया चमोली की इस मुहिम का जनपद के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सराहना की जा रही है साथ ही इस तरह के शिविर जनपद के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में भी आयोजित करने हेतु सुझाव दिए जा रहे है जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में इस तरह के शिविरों का आयोजन जनपद की सभी तहसीलों में किया जायेगा । उक्त शारीरिक प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था मार्च माह से रविग्राम मैदान जोशीमठ में प्रारम्भ कर दी गयी है जिसका समय प्रात: 05:00 बजे से 07:30 बजे तक रहेगा। पुलिस जवान हर दिन युवाओं को भर्ती के गुर सिखाएंगे जिससे युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा। उक्त प्रशिक्षण शिविर में 60 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।  प्रशिक्षण शिविर में आये प्रतिभागी इस शिविर को लेकर काफी उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.