h
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज ”14 मार्च 2022” को यानि सोमवार से शुरू हुआ। इससे ठीक पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से सकारात्मक सहयोग की अपील की। साथ ही यह उम्मीद जाहिर की है कि सत्र स्वस्थ और परिणाम मूलक होगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर दी जानकारी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा, “लोक सभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है कि माननीय सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक सहयोग से सदन में जनता से जुड़े विषयों पर स्वस्थ और परिणाममूलक संवाद होगा।”
दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी
सभा के बजट सत्र में दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। बता दें इससे पहले बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से प्रारंभ होकर 11 फरवरी 2022 को संपन्न हुआ था। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो अलग-अलग पालियों में संचालित की गई थी। लेकिन अब कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक साथ प्रारंभ की गई है।
पीएम मोदी के जयकारों से गूंजा लोकसभा
वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जीत की गूंज लोकसभा में भी सुनाई दी। सोमवार को शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण में पीएम मोदी ने सदन में जैसे ही प्रवेश किया लोकसभा में ”मोदी-मोदी” के नारे गूंज उठे। नारे लगाने वाले सदस्य पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली चार राज्यों में जीत के लिए पीएम मोदी को नारों के माध्यम से बधाई देते नजर आए।
राज्य सभा में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कच्चे तेल की कीमत पर दिया बयान
उधर, राज्य सभा में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रश्नकाल के दौरान कच्चे तेल की बढ़ती मांग पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि भारत अपनी मांग को पूरा करने के लिए परिस्थिति के अनुसार रूस से बात करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर विकल्प पर विचार किया जा रहा है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा “जब हमने देखा कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की आवश्यकता है, तो पीएम ने 5 नवंबर 2021 को दरों में कटौती की। हमने कुछ कदम उठाए साथ ही और अधिक के लिए तैयार थे। 9 राज्यों ने ऐसा नहीं किया। कराधान केवल एक पहलू है, हमें उपभोग के बिंदु पर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है।
मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के लिए तुलनात्मक डेटा है। उन सभी देशों में, इस अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है। भारत में यह केवल 5% बढ़ा है।”
वित्त मंत्री लोकसभा में पेश करेंगी जम्मू-कश्मीर का बजट
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरे सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी। सीतारमण सदन में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जम्मू-कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण प्रस्तुत करेंगी, जिस पर भोजनावकाश के बाद चर्चा हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र पहले चरण 29 जनवरी से 11 फरवरी, 2022 तक दो अलग-अलग पालियों में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित हुई थी। लेकिन कोरोना महामारी के हालात में अब सुधार होने के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू की गई है।