उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिलने के साथ ही भाजपा दोबारा सरकार बनाने जा रही है। नए मुख्यमंत्री को लेकर नई दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ राज्य के वरिष्ठ नेताओं का मंथन जारी है। होली के बाद नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने की उम्मीद है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नए नेता के चुनाव के लिए राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक जल्द ही राजधानी देहरादून आएंगे और नव निर्वाचित भाजपा विधायकों के साथ बैठक कर राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय लेंगे। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आज संसद भवन में प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों ने मुलाकात की। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मुलाकात में शामिल रहे।