PM मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की से फ़ोन पर बात की

National News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के सूमै क्षेत्र से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चल रहे प्रयासों में यूक्रेन सरकार से लगातार मदद जारी रखने को कहा है। श्री मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की से फ़ोन पर बात की। बातचीत करीब 35 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार की मदद के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की भी सराहना की। प्रधानमंत्री आज रूस के राष्ट्रपति व्लाादिमिर पुतिन से भी फोन पर बात की। उन्होंने पिछले सप्ताह भी राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी। दोनों नेताओं ने संघर्ष वाले क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के बारे में चर्चा की थी। वहीं, भारतीय दूतावास ने सूमै क्षेत्र में फंसे विद्यार्थियों से कहा है कि वे स्वदेश वापसी के लिए तैयार रहे। भारतीय नागरिकों को सलाह दी गयी है कि वे अल्पा्वधि के नोटिस पर यूक्रेन छोडने के लिए तैयार रहें। दूतावास ने बताया है कि उसके अधिकारी विद्यार्थि‍यों की सुरक्षित निकासी के प्रयासों में तालमेल के लिए पोल्ताबवा शहर में हैं। दूतावास के अनुसार वापसी की सही तारीख और समय की जानकारी जल्द दी जाएगी। दूतावास ने यूक्रेन स्थित भारतीयों से यह भी कहा है कि वे अपना ब्यौरा गूगल फॉर्म में भरकर भेजें। यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा है कि विद्यार्थियों की सुरक्षित निकासी की गारंटी के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि आज एक हजार दो सौ से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत सात विशेष उडानें संचालित की जाएंगी। ये उडानें बुडापेस्ट, सुच्छावा और बुखारेस्ट से की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.