पुणे को मिली कई सौगात, पीएम ने कहा: इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए स्पीड और स्केल जरूरी

National News

g

पीएम मोदी ने आज पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। यह मूर्ति 1,850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है, जिसकी ऊंचाई लगभग 9.5 फीट है। इस दौरान पीएम ने कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि पुणे मेट्रो के शिलान्यास के लिए आपने मुझे बुलाया था और अब लोकार्पण का भी आपने मुझे अवसर दिया है। इसमें ये संदेश भी है कि समय पर योजनाओं को पूरा किया जा सकता है।

आईटी और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में पुणे की पहचान

पीएम ने पुणे को लेकर कहा कि ये एजुकेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आईटी और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान निरंतर मजबूत की है। ऐसे में आधुनिक सुविधाएं, पुणे के लोगों की जरूरत हैं और हमारी सरकार पुणे वासियों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।

हर शहर में हो ग्रीन ट्रांसपोर्ट

पुणे में मेट्रो की शुरुआत को लेकर उन्होंने कहा कि 2014 तक देश के सिर्फ दिल्ली-NCR में ही मेट्रो का एक व्यापक विस्तार हुआ था। बाकि इक्का-दुक्का शहरों में मेट्रो पहुंचनी शुरु ही हुई थी। आज देश के 2 दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो या तो ऑपरेशनल हो चुकी है या फिर जल्द चालू होने वाली है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट हो, इलेक्ट्रिक बसें हों, इलेक्ट्रिक कारें हों, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हों। हर शहर में स्मार्ट मोबिलिटी हो, लोग ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड का इस्तेमाल करें।

इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए स्पीड और स्केल जरूरी

उन्होंने आगे कहा कि हर शहर में सुविधा को स्मार्ट बनाने वाले एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (Integrated command and control center) हो। हर शहर में सर्कुलर इकॉनमी को मजबूत बनाने वाला आधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम हो। हर शहर को वॉटर प्लस बनाने वाले पर्याप्त आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हों, जल स्रोतों के संरक्षण का बेहतर इंतजाम हो।

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो चीज सबसे जरूरी है वो है स्पीड और स्केल। लेकिन दशकों तक हमारे यहां ऐसी व्यवस्थाएं रहीं कि अहम परियोजनाओं को पूरा होने में काफी देर हो जाती थी।ये सुस्त रवैया, देश के विकास को भी प्रभावित करता रहा है। आज के तेजी से बढ़ते हुए भारत में हमें स्पीड पर भी ध्यान देना होगा और स्केल पर भी। इसलिए ही हमारी सरकार ने पीएम-गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है।

पीएम मोदी ने मेट्रो में छात्रों से की बातचीत

बता दें कि अपनी एकदिवसीय पुणे यात्रा के दौरान 32.2 किलोमीटर की मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर रेल खंड का उद्घाटन किया। कुल 11,400 करोड़ रुपये की यह परियोजना शहरी आवाजाही के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करेगी। इस दौरान उन्होंने डिजिटली एप्प के जरिये मेट्रो ट्रेन का टिकट खरीदकर यात्रा भी की। यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने सहयात्रियों से बातचीत की, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे। उन्होंने गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर स्टेशन तक की यात्रा की।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने गरवारे मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी किया। बता दें कि पीएम मोदी ने 24 दिसंबर, 2016 को इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी।

मुला-मुथा नदी परियोजनाओं का शिलान्यास

वहीं आज पूणे में ही पीएम मोदी ने मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कार्यकलाप और प्रदूषण उपशमन सहित 5 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुला-मुथा नदी परियोजनाओं नदी के नौ किलोमीटर हिस्से में 1,080 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत से कायाकल्प किया जाएगा। इस दौरान नदी किनारे संरक्षण, इंटरसेप्टर सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाएं, नौका विहार गतिविधि आदि जैसे कार्य शामिल होंगे।

मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना को 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से “वन सिटी वन ऑपरेटर” की अवधारणा पर लागू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत कुल 11 सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल क्षमता लगभग 400 एमएलडी होगी। इस दौरान पीएम ने 140 ई-बसों और बनेर में निर्मित ई-बस डिपो का भी शुभारंभ किया।

आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन

पीएम मोदी ने अपनी पुणे यात्रा के दौरान स्थानीय बालेवाड़ी में निर्मित आर.के. लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन किया। संग्रहालय का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित एक लघु मॉडल है, जिसे श्रव्य-दृश्य प्रभावों के माध्यम से जीवंत बनाया जाएगा। कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण द्वारा बनाए गए कार्टूनों को संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *