अभियुक्तों द्वारा आम जनता को एक कम्पनी में निवेश करने एवं मोटा लाभ प्राप्त करने का प्रलोभन देकर अनेक लोगों को फंसाया गया एवं लगभग 05 करोड के अधिक की धोखाधडी की गई। इस प्रकरण में थाना विकासनगर में करोडों की धोखाधडी का मामला पंजीकृत किया गया था। प्रकरण में साईबर क्राइम थाना, STF एवं देहरादून पुलिस द्वारा तेलंगाना राज्य के हैदराबाद जिले से 04 माह से छिपे 02 शातिर अपराधियों को एक होटल से गिरफ्तार किया गया है तथा एक बड़े वित्तीय संगठित अपराध की घटना का खुलासा किया गया।
