जनपद चमोली के पुलिस लाईन गोपेश्वर में नियुक्त प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल ने राजकीय जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एक जरुरतमंद व्यक्ति को “बी” नेगेटिव रक्तदान कर उनकी जान बचाई व “रक्तदान महादान” के संकल्प को पूरा किया है।
गोपेश्वर स्थित जिला चिकिस्तालय में एक जरुरतमंद व्यक्ति को एक यूनिट “बी” नेगेटिव रक्त की जरुरत पड़ी लेकिन उक्त व्यक्ति के साथ कोई सगा संबंधी नहीं था। । जिला चिकित्सालय के कर्मियों द्धारा जरुरतमंद की परेशानी को समझते हुए पुलिस लाईन से सम्पर्क किया गया। प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल द्वारा अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान कर जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाई गई। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अन्य पुलिस कर्मियों से भी रक्तदान करने को कहा गया।
