श्रीझंडे जी का भव्य आरोहण, आस्था के सैलाब में डूबा दून

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून, 19 मार्च 2025: राजधानी देहरादून में ऐतिहासिक श्रीझंडे जी का आरोहण समारोह भव्य रूप से शुरू हो गया है। आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में श्री दरबार साहिब जयकारों से गूंज उठा। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझंडे जी को उतारने की परंपरा पूरी की गई, जिसके बाद दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच आरोहण की प्रक्रिया संपन्न होगी। इस अवसर पर देशभर से श्रद्धालु दून में एकत्रित हुए हैं।

परंपरा के अनुसार बदला जाएगा ध्वजदंड

इस बार श्री झंडे जी के ध्वजदंड को बदला जाएगा, जो हर कुछ वर्षों में परंपरा के तहत किया जाता है। मंगलवार को पूर्वी संगत की विदाई की गई, जिसमें श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने संगत को गुरुमंत्र दिया। उन्होंने कहा,
“जिस प्रकार सूर्य की किरणें सभी को समान रूप से प्रकाश देती हैं, उसी प्रकार एक आध्यात्मिक गुरु भी अपनी कृपा और करुणा सभी पर समान रूप से रखते हैं।”

श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मंगलवार को ही श्री दरबार साहिब से लेकर सहारनपुर चौक और झंडा बाजार तक श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस प्रशासन ने बैरिकेटिंग कर यातायात को नियंत्रित किया और दोपहिया वाहनों को मेला स्थल तक जाने से रोक दिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को श्री झंडे जी मेले की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,
“हर वर्ष श्री गुरु राम राय जी के जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला यह ऐतिहासिक मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। श्री गुरु राम राय महाराज की शिक्षाएं और संदेश आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं।”

आस्था और परंपरा का संगम

श्री झंडे जी मेले की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालु रामनवमी तक चलने वाले इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे। आरोहण की पूर्व संध्या पर संगत को पगड़ी, ताबीज और प्रसाद वितरित किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।

देहरादून में उमड़ी श्रद्धा की इस अविस्मरणीय लहर ने एक बार फिर श्री झंडे जी मेले को ऐतिहासिक बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *