वनाग्नि की रोकथाम को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में, महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी फायर सीज़न में वनाग्नि की घटनाओं को कम करने के लिए, मिशन मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वन्य जीव-जन्तु और वनस्पतियों की सुरक्षा से जुड़े, इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिकारियों की सक्रियता के साथ-साथ जन-सहभागिता भी आवश्यक है। उन्होंने वन विभाग, पुलिस महकमे और आपदा कन्ट्रोल रुम में आपसी समन्वय को बेहतर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी फायर सीजन में ज़ीरो कैजुअल्टी के साथ,आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें। साथ ही जिलाधिकारी ने वनाग्नि की रोकथाम के लिए संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार करने, पर्याप्त मैन पावर की सूची और संसाधनों की स्थिति सम्बन्धी सूची को, अपडेट रखने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही वनाग्नि की रोकथाम को लेकर, विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रमों के अयोजन के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है।