घटना आज सुबह लगभग 05:30 बजे की है जब आंखो में आंसू लिए परेशान महिला ने चौकी हर की पैड़ी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसका बैग जिसमें ₹ 20,000/- नकद व चार सोने के कड़े, मोबाईल आदि रखा था, ऑटो में छूट गया है। काफी खोजबीन के बाद भी ऑटो का कुछ पता ना लगने पर महिला ने चौकी का रुख किया था।
ऑटो का नम्बर या ऑटो चालक का नाम पता ना होने पर ऑटो तलाश करना वाकई बेहद मुश्किल होने वाला था किन्तु चौकी हर की पैड़ी पर तैनात कां0 मुकेश डिमरी और कां0 भगवान सिंह रावत ने ऑटो चालक की ढूंढ शुरू की।
गहरी धुंध के बावजूद बस स्टेशन से भीमगोड़ा बैरियर तक अनेकों बार चक्कर लगाने के पश्चात आखिरकार दोनों आरक्षियों ने ऑटो तलाश कर महिला का बैग सामान सहित सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की। अपना सभी सामान वापस मिलने पर महिला एवं अन्य यात्री गण ने हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया।
