उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 2184 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 05 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 2184 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 75101 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2260 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 41892 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में कुल 30790 एक्टिव केस है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2490 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 322
Bageshwar (बागेश्वर)-74
Chamoli (चमोली)- 61
Champawat (चंपावत) 36
Dehradun (देहरादून)-602
Haridwar (हरिद्वार)-199
Nainital (नैनीताल)- 95
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)- 167
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-80
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-212
Tehri Garhwal (टेहरी गढ़वाल)- 62
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 181
Uttarkashi (उत्तरकाशी) – 93