उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय मौसम की चुनौती और चार धाम यात्रियों की सुरक्षित वापसी के मद्देनज़र लिया गया है। पिछली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र संबंधित फैसले को लेकर अधिकृत किया गया था।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि विधानसभा सचिवालय सत्र आहूत करने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार गैरसैंण हो या फिर देहरादून विधानसभा सचिवालय हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब तक विधानसभा सचिवालय को माननीय विधायकों से 400 से ज्यादा सवाल प्राप्त हो चुके हैं।
इस निर्णय के बाद विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का भी समाधान हो गया है, जिसमें सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया जा रहा था।