प्रेस कांउसिल की सब कमेटी ने सूचना महानिदेशक से की भेंट, विज्ञापन नीति पर चर्चा की

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रख्यापित की जाने वाली प्रिंट मीडिया से संबंधित विज्ञापन नीति को और अधिक प्रभावी एवं युक्ति संगत बनाये जाने के दृष्टिगत प्रेस कांउसिल की सब कमेटी के सदस्यों ने सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी से भेंट की।

इस दौरान सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ प्रिंट मीडिया से संबंधित विज्ञापन नीति पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद के सब कमेटी के सदस्य श्री गुरिंदर सिंह, श्री श्याम सिंह पंवार, आरती त्रिपाठी मौजूद रही, जबकि महानिदेशक सूचना के साथ अपर निदेशक श्री आशिष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक श्री के.एस.चौहान, उपनिदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव तथा उपनिदेशक श्री रवि बिजारनियां उपस्थित रहे।

महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति के सदस्यों को राज्य में समाचार पत्रों एवं उनके प्रतिनिधियों के हित में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रिंट मीडिया सें संबंधित विज्ञापन नीति को व्यवहारिक बनाये जाने के प्रयास किये गए हैं।

इससे पहले, भारतीय प्रेस परिषद सब कमेटी के सदस्यों ने अपने उत्तराखंड भ्रमण के दौरान मंगलवार को मीडिया सेंटर, सचिवालय में उत्तराखंड सरकार की प्रिंट मीडिया, विज्ञापन नीति के सम्बन्ध में उत्तराखंड के स्टेक होल्डर्स के साथ श्रम विभाग उत्तराखंड में पंजीकृत समस्त पत्रकार संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों, अन्य पत्रकार संगठनों, स्टेट प्रेस क्लब देहरादून एवं प्रेस क्लब देहरादून के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विज्ञापन नीति के संबंध में विचार विमर्श कर उनके सुझाव प्राप्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.