टिहरी जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।
आज बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज भवन को लेकर गठित समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद टिहरी में मेडिकल कॉलेज हेतु स्थान चिन्ह्ति कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेज हेतु इणिया में मानकानुसार पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जो राजस्व और टीएचडीसी की भूमि है। शासन स्तर से गठित संयुक्त टीम द्वारा भी इसका निरीक्षण किया गया है।
बैठक में मेडिकल कॉलेज हेतु इणिया में चिन्ह्ति भूमि पर भवन बनाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों संबंधी रिपोर्ट को अग्रिम कार्यवाही हेतु शासन को प्रेषित किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज को लेकर अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, सीएमओ और एसडीएम टिहरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्तर्गत क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को कई लाभ होंगे। उन्हें अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, और उन्हें दूर-दूर तक जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।