टिहरी गढ़वाल / आज जनपद स्तरीय गौ संरक्षण अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड से सात गोसदन/गौशालाओं यथा अरण्यक जनसेवा संस्था देवप्रयाग, यूकेडी गौसम समिति कोटेश्वर, स्वधर्म गो गोपाल सेवा, श्री सेम नागराजा सेवा आश्रम, नगरपालिका परिषद् नई टिहरी (द्वारा एनजीओ), हरी कृष्ण गोधाम आश्रम तथा जीव सेवा समिति पसर हेतु 55 लाख 92 हजार 480 बजट आंवटित हुआ है। इस संबंध में सभी संबंधित एसडीएम को गौशालाओं का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता चैक करने को कहा गया। साथ ही सीवीओ को जिन गोसदन/गौशालाओं हेतु बजट आंवटित हुआ है, उनकी संबंधित एसडीएम से रिपोर्ट प्राप्त करने को कहा गया।
इस दौरान हरेला पर्व को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। हरेला पर्व जन सहभागिता के साथ मनाए जाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जनपद स्तर पर हरेला पर्व कल दिनांक 16 जुलाई, 2024 को समय 10:30 बजे टिहरी राजि के मनियार कक्ष संख्या-12 (T.C.R Hotel के समीप) में आयोजित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण हेतु विकास खंड भिलंगना के ग्राम पंचायत मयकोट, चमोलगांव, विकास खंड चंबा के ग्राम पंचायत चपडियाली डोलनामेतोक, विकास खंड जाखणीधार के खाण्ड, विकास खंड जौनपुर के पापरा, विकास खंड कीर्तिनगर के पावअकरी पल्लीगाड, विकास खंड नरेन्द्रनगर के कफोलगांव, विकास खंड प्रतापनगर के रौलाकोट, विकास खण्ड देवप्रयाग के ग्राम पंचायत डांडा मयाली तथा विकास खंड थौलधार के ग्राम पंचायत मजखेत को चिन्हित किया गया है। चयनित ग्राम पंचायतों में फलदार पौधों के रोपण हेतु गांव को किसी एक या दो विशेष प्रजाति के पौधों से आच्छादित किये जाने का प्रयास किया जायेगा। जिससे भविष्य में इन वृक्षों के उत्पादन से गांववालों को आर्थिक लाभ हो सके।
इस मौके पर डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम सहित जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।