जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक की गई

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी गढ़वाल / गंगा नदी के प्रबन्धन और प्रदूषण उन्मूलन को लेकर देवप्रयाग यात्रा मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने, यात्रा मार्गों के कस्बों में वॉल पेंटिंग करने, जिला गंगा योजना हेतु संबंधित विभागों से रिपोर्ट लेने तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की नियमित चैकिंग करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर संबंधित निकायों के ईओ को नियमित चैंकिंग कर चालान बढ़ाने को कहा। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग नरेश पाल ने देवप्रयाग के एसटीपी की क्षमता बढ़ाने की मांग की गई, जिस स्ताव पत्र भेजने को कहा गया।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी पुनीत तोमर, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, सीएमओ मनु जैन, डीपीआरओ एम.एम.खान, नेहरू युवा कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड अनूप डियूंडी, एसडीओ वन विभाग रश्मि ध्यानी, डीपीओ जिला गंगा समिति अरूण उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.