बुक बैंक के स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्टेशनरी पाकर खिले बच्चों के चेहरे

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून /  एनएपीएसआर द्वारा बुक बैंक के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर सौ से अधिक निर्धन व जरूरतमन्द बच्चों को स्टेशनरी स्कूल ड्रेस व किताबें बांटी गई । साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों बुक बैंक संचालित करने वालों एवं बुक बैंक को किताबें डोनेट करने वालों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता आरिफ खान व संचालन एडवोकेट सुदेश उनियाल ने किया संस्था का अध्यक्ष आरिफ खान के ने बताया कि अपने बेटे की चार किताबों और एक टेबल से शुरू किया गया बुक बैंक आज दस शाखाओं के साथ उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों मे पांच शाखाओं के माध्यम से सेवाएं दे रहा है ।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे इंडिया ऑप्टल लिमिटेड की जनरल मैनेजर शमिष्टा कॉल व अन्य मुख्य रूप से ब्रिगेडियर के जी बहल,सरदार जी एस जस्सल,श्रीमती मधु मारवाह,तारा फाउंडेशन की संस्थापिका शेरिंग लुडिंग,मस्तीजादे फाउंडेशन की सीमा कटारिया,आर०पी०फाउंडेशन से डॉ०के०एम अग्रवाल,जसविंदर कौर इत्यादि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम मे सीमा नरूला, शाहीन सिद्दीकी,मीनाक्षी सिंह,बीना शर्मा,कविता खान,सुबनित यादव,अमरीश नाथ,रजनीश गोकुला,शीला रावत,दीपा बछेती,विभा नौडियाल,रजत पिपलानी,इत्यादि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *