बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के लिए चलाया जा रहा एक माह का “ऑपरेशन मुक्ति”अभियान

UTTARAKHAND NEWS

उत्तरकाशी / अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड  द्वारा राज्य में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ हेतु “भिक्षा नही शिक्षा दें” व “Support to Educate a child” मुहिम के तहत दिनांक 01 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक एक माह का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है।जिसके परिपेक्ष में आज दिनांक-29.02.2024 को पुलिस अधीक्षक,उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक,उत्तरकाशी  प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में विभिन्न विभागों (बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, अभियोजन विभाग,जे0जे0 बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग,व जनपद की AHTU टीम के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने एवं उन्हें विद्यालय में दाखिला दिलाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई, इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक, महोदय ने ऑपरेशन मुक्ति टीम को दो चरणों में सम्पन्न होने वाले अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” के लिए सम्बंधित विभागों व एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए  अभियान को सकुशल चलाने के लिए निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *