सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज यातायात पुलिस टिहरी गढ़वाल द्वारा मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत तपोवन से कैलाश गेट तक ट्रैफिक वॉलियंटर्स एंव जूनियर ट्रैफिक फोर्स एंव स्थानीय नागरिकों के साथ सडक सुरक्षा से सम्बन्धित जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली मे ट्रैफिक वॉलियंटर्स व जूनियर ट्रैफिक फोर्स के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा तपोवन , कैलाशगेट मुनि की रेती मे आम जनता एंव वाहन चालकों को सुडक सुरक्षा एंव यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया।
