आज जनपद टिहरी के सभी थानों व चौकियों, फायर स्टेशनों व पुलिस कार्यालय में “सत्य_एवं_अहिंसा” के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं “जय जवान जय किसान” नारे के जनक श्री लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयंती को सद्भावना के साथ “अहिंसा_दिवस” के रूप में सादगी से मनाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक , जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाइन चंबा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया तथा इन महान विभूतियों का स्मरण कर पुष्पांजली अर्पित की गयी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कार्मिकों को “राष्ट्रीय एकता दिवस “की शपथ भी दिलवायी गयी। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया एवं गांधी जी के जीवन संघर्ष ,उनकी देशसेवा व उनके जीवन मूल्यों के बारे में बताया गया।
