उत्तराखंड में 05 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 211834 आज कुल 7783 नए मामले मिले, वही 144941 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3142 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 128 की हुई मौत
◆आज 7783 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2771 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 211834 में से 59526 एक्टिव केस है और 144941 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.42 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 42268 लोगों को लगा कोरोना टीका |
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 2771 संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी गढ़वाल में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, उत्तरकाशी में 240, बागेश्वर में 240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 संक्रमित मिले।
Video sorce : web shop
©web news 2021