National news : अमित शाह ने विदेशी कंपनियों को दिखायी आंख जाने क्या है पूरी खबर।।web news ।।

Breaking News Covid-19 Update latest news

Home-ministers-amit-shah, amit-shah

गृह मंत्रालय का अहम निर्णय CAPF की कैंटीन होंगी स्वदेशी

आज गृह मंत्रालय ने एक अहम निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। यह नियम 1 जून 2020 से देशभर की सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों और स्टोरों पर लागू होगा।
कल रात प्रधानमंत्री के संबोधन में विशेष आर्थिक पैकेज
 ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा करते हुए कहा
कोरोना संकट ने हम Local Manufacturing, Local Market, Local Supply Chain, का भी महत्व समझाया है। संकट के समय में, Local ने ही हमारी Demand पूरी की है, हमें इस Local ने ही बचाया है। Local सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। समय ने हमें सिखाया है कि Local को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना ही होगा। आपको आज जो Global Brands लगते हैं वो भी कभी ऐसे ही बिल्कुल Local थे। लेकिन जब वहां के लोगों ने उनका इस्तेमाल शुरू किया, उनका प्रचार शुरू किया, उनकी ब्रांडिंग की, उन पर गर्व किया, तो वो Products, Local से Global बन गए। इसलिए, आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।

आज गृह मंत्रालय की घोषणा से सरकार की स्वदेशी नीति पर बल देने के रूप में देखा जा रहा है आगे भी सरकार ऐसे अहम निर्णय के सकती है जिससे कोरोना संकट से आर्थिक विकास दर को रफ्तार मिल सकती है

 

Amit-shah , अमित-शाह, home-minister-amit-shah

गृह मंत्री के ट्वीट

कल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी । इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों और स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 1 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागूहोगा, जिसकी कुल खरीद लगभग 2800 करोड़ रुपए के करीब है। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे – अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *