भारी बारिश के कारण सोमवार को चमोली व रूद्रप्रयाग जनपद की सीमा कमेडा में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 100 मीटर हिस्सा भूस्खलन से वाश आउट हुआ है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भूस्खलन प्रभावित स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एनएच अधिकारियों को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को यथाशीघ्र बहाल किया जाए। हिल साइड से भूस्खलन रोकने के लिए गेबियन वाल बनायी जाए। तहसील प्रशासन को सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुचारू रखने और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी हेतु सभी चैक प्वाइंट पर साइनेज लगवाने के निर्देश दिए। मौके पर तैनात एनएचआईडीसीएल की टीम ने बताया कि हाईवे सुचारू करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।