जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित आई.डब्ल्यू.जी. की बैठक को लेकर शुक्रवार को देर सांय मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं संबंधित अधिकारियों के साथ ढालवाला, भद्रकाली, मुनि की रेती आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को साइनेज पोल, रेलिंग पर पेंटिंग करने, अनावश्यक झूलती तार, पोल, बोर्ड को हटाने, रोड़ के किनारे मरम्मत के कार्य करने, स्ट्रीट लाइट सुव्यवस्थित करने, साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत नरेन्द्रनगर में 26 से 28 जून, 2023 को इन्फ्रास्टक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की जानी है, जिसमें आई.डब्ल्यू.जी. के सदस्य देशों, अतिथि राष्ट्रों और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि आशुतोष, ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती तनवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।