प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एल. फैनई द्वारा सीएससी चंबा एवं ग्राम पंचायत ओंणी का स्थलीय निरीक्षण किया गया

UTTARAKHAND NEWS

चार दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, जनजाति कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तराखंड शासन श्री एल. फैनई द्वारा चंबा पहुंचकर देवभूमि जन सेवा केंद्र (सीएससी) का निरीक्षण किया गया।उनके द्वारा जनपद में पंजीकृत/संचालित जन सेवा केंद्रों, ‘अपणी सरकार पोर्टल’ व ‘सीआरएस’ पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही जन सेवाओं, प्रमाण पत्रों को निर्गत करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जन सेवा केंद्रों के माध्यम से सभी संबंधित विभागों की सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराए जाने से लोगों को कभी सुविधा हो रही है।

इस दौरान प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई द्वारा एक आवेदक के स्थाई प्रमाण पत्र निर्गत प्रक्रिया का अपने समक्ष डेमो करवाया गया। साथ ही आमजन अपने अधिकारों के प्रति कितने जागरूक हैं, उनके द्वारा एक आवेदक से प्रमाण पत्र प्राप्त करने की समयबद्धता की जानकारी भी ली गई। उन्होंने जन सेवा केंद्र में सभी विभागों की आवश्यक सेवाओं को प्राप्त करने हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची लगाने, सेवा शुल्क सूची को मोटे अक्षरों में प्रदर्शित करने तथा सेवाएं समयान्तर्गत देने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद में पंजीकृत जन सेवा केंद्रों से सभी संबंधित विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनके द्वारा पोर्टल में कुछ अतिरिक्त ऑप्शन जोड़ने व खतोनी को गतिशील करने की अपेक्षा की गई, ताकि आमजन को और अधिक सुविधा मिल सके और फर्जीवाड़ा भी न हो सके।

ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेंद्र शर्मा ने बताया कि जनपद में 302 जन सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें ‘अपणी सरकार पोर्टल’ व ‘सीआरएस’ पोर्टल के माध्यम से सभी संबंधित विभागों के यथा जाति, पर्वतीय, स्थाई, आय, हैसियत, उत्तरजीवी, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, जीवन आदि प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।

इस मौके पर डीपीआरओ एम.एम. खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल, सीएससी संचालक राजमती सजवान सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *