चंपावत जिलाधिकारी ने जिलामुख्यालय में 18 करोड़ रुपए से बनाए जा रहे पॉलिटेक्निक भवन ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया

UTTARAKHAND NEWS

चंपावत / जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा जिलामुख्यालय में 18 करोड़ रुपए से बनाए जा रहे पॉलिटेक्निक भवन ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा #चौड़ासेठी के ग्रामीणों की सड़क से गांव को जोड़ने संबंधित समस्याएं सुनी और कहा कि समस्या के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सड़क से संबंधित समस्या सुनी और इस संबंध में उनसे वार्ता की। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के सहायक अभियंता से निर्माण किए जा रहे भवन के कार्यों की जानकारी ली। जिस पर सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया की 18 करोड रुपए से दो ब्लाकों का निर्माण किया जाना है। कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि सही समय और पूर्ण गुणवत्ता के साथ भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। इस दौरान ब्लाकप्रमुख चंपावत रेखा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष पॉलिटेक्निक परिसर से चौड़ासेठी तक सड़क मार्ग से जोड़े जाने की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव को सड़क से जोड़े जाने हेतु जो भी समाधान होगा वह अवश्य ही निकाला जाएगा, जिस हेतु पॉलिटेक्निक, तहसीलदार, कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के अधिकारी 3 दिन के भीतर स्थलीय सर्वे करेंगे।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक रोहित जोशी, सहायक अभियंता सीएनडीएस कन्हैया लाल, कांट्रेक्टर मनीष सरन, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *