श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ,भारत विकास परिषद एवं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित प्रजापति की बेटी सिमरन प्रजापति के जन्म दिवस पर रक्तदान, कैंसर जांच, नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन गैलेक्सियन इंटरनेशनल ,चंद्रबनी चोयला में किया गया l रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया l जन्मदिवस पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजित करना सिर्फ समाज में जागरूकता फैलाना है l शिविर में 53 यूनिट रक्तदान, 256 मरीजों के द्वारा नेत्र जांच ,16 मरीजों के द्वारा कैंसर की जांच कराई गई l कैंसर सर्जन डॉक्टर अजीत तिवारी के द्वारा कैंसर से ग्रस्त मरीजों की जांच की गई एवं उन्हें सही इलाज के बारे में अवगत कराया l शिविर में ब्रेस्ट कैंसर एवं लिवर कैंसर से ग्रस्त मरीज पाए गए l द्वितीय जन्मदिवस की भांति बेटी के प्रथम जन्मदिवस पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था l साथ ही शिविर में आए सभी क्षेत्रवासियों को पौधे वितरित किए गए l शिविर में 16 बुजुर्गों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका निशुल्क आपरेशन श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में किया जाएगा l शिविर का शुभारंभ पार्षद सुखबीर बुटोला और कैंसर सर्जन डॉक्टर अजीत तिवारी के द्वारा फीता काटकर किया गया l भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अंजना महेश्वरी, सचिव दिलीप कुमार शर्मा, संरक्षक आर पी अग्रवाल, आरपी श्रीवास्तव ,अनिता कपूर सुमित प्रजापति ,डॉक्टर राजेश्वर, गौतम ,मोनू चौधरी ,प्रिया गुप्ता, तरूशी कुमारी ,रोहन, पंकज कुमार ,पार्षद सुखबीर पटोला, स्कूल प्रबंधक मयंक सिंह गौड़ इत्यादि क्षेत्र वासी मौजूद रहे l
