आज पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में थाना बडकोट पर पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया। सी0ओ0 बडकोट द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष, स्थानीय व्यापार मंण्डल,होटल एसोसिएशन एवं सभी वर्गों प्रबुद्ध जनों से आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, मीटिंग मे क्षेत्र के सभी लोगों द्वारा मुख्यतः बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन व अवांछनीय तत्वों की निगरानी की मांग की गई। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट द्वारा सभी को बताया गया कि पुलिस बाहरी प्रान्तों से जनपद में आने वाले नये व्यक्तियों के लगातार सत्यापन कर रही है, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु हमारे द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाए जाते हैं। असमाजिक व गलत कृत्य करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा।
पीस मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक बडकोट, नगर पालिका अध्यक्ष, व्यापार मण्डल, होटल एसोसिएशन एवं सभी वर्गों के जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।