सिलक्यारा टनल मे रेस्क्यू कार्य गतिमान है। अंदर फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की क़वायद तेजी से चल रही है। आज भारत सरकार के माननीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री एस0एस0 संधू द्वारा साइट का भौतिक निरीक्षण एवं रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से मुलाक़ात कर सभी को सुरक्षित बाहर निकालने का भरोसा दिया गया। साइट पर 5 मोर्चो पर रेस्क्यू कार्य गतिमान है। रेस्क्यू मे मशीनरी बहुत तेजी से लगी है। आला अधिकारी एवं एक्सपर्ट पुरे मनोयोग से दिन-रात रेस्क्यू को सफल बनाने मे जुटे हैं। रेस्क्यू को आसान बनाने के लिये अत्याधुनिक मशीन तथा उपकरण प्रयोग किये जा रहे है।
