पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने ग्राम कुलेख और औलतडी में रहने वाले वनराजि जनजाति के लोगों की समस्याएं सुनी

UTTARAKHAND NEWS

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के ग्राम कुलेख और औलतडी में रहने वाले वनराजि जनजाति के लोगों की समस्याएं सुनी। वनराजि जनजाति के लोगों ने ग्राम कुलेख और औलतड़ी में नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति न होने, कुछ परिवारों के लिए शौचालय न होने, पक्के आवास न होने, भागीचौरा से औलतड़ी तक साढ़े नौ किमी सड़क मार्ग का डामरीकरण न होने सम्बन्धी समस्याएं जिलाधिकारी को बतायी। जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कनालीछीना को शौचालय और पक्के आवास विहीन परिवारों को शौचालय और पक्का आवास बनाये जाने सम्बन्धी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को ग्राम कुलेख और औलतड़ी के प्रत्येक वनराजि परिवार के लिए सोलर लाइट का प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को वनराजि परिवार की महिलाओं को सिलाई, बुनाई कढ़ाई, मुर्गी पालन संबंधी व्यवसाय का प्रशिक्षण दिलाये जाने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.